नहीं रहे 'राजू भैया', कई क्रिकेटर्स ने जताया शोक

 अभिनेता और कॉमेडियन, राजू-श्रीवास्तव के निधन की खबर सुनने के बाद हर कोई सदमे में है, अभिनेता के प्रशंसकों को इस खबर पर यकीन हो रहा, मेरठ में उनके प्रशंसकों में उनके निधन से मायूसी छा गई है, मेरठ से राजू-श्रीवास्तव का खास नाता रहा,  वर्ष  2013 में शताब्दी नगर स्थित 'द-अध्ययन' स्कूल में 'होली के रंग राजू के संग' प्रोग्राम  में पहुंचे थे, जहां उन्होंने  अमिताभ बच्चन  से लेकर प्रयाग में नागा बाबा के किस्से की होली बख्शीश के प्रकरण तक को चुटकील अंदाज में बयां किया. राजनीति के चुलबुले - चुटुकुलों के साथ, इन्होने वहां अपने  सभी दर्शकों को हसने पर मजबूर कर दिया था.



इस कार्यक्रम के दौरान राजू-श्रीवास्व ने राजनीति में अपना आदर्श मुलायम सिंह यादव के साथ-साथ अटल बिहारी वाजपेयी और अन्ना हजारे को बताया था. और वहीं, कॉमेडियन राजू-श्रीवास्तव के स्वर्गवास होने की खबर सुनकर स्कूल के प्रबंधक प्रांशु कुमार ने उनको याद करते हुए, श्रद्धांजलि अर्पित की.



मेरठ शहर में राजू-श्रीवास्तव के निधन की खबर सुनकर उनके दोस्त ज्ञान दीक्षित की आंखें भी नम हो गईं, दीक्षित ने बताया कि राजू-श्रीवास्तव बहुत अच्छे मित्र के साथ-साथ अच्छे इंसान भी थे। वह जरूरत-मंदों की बहुत मदद किया करते थे. मुंबई में उनके साथ काफी समय गुजारा, मेरठ में अध्ययन स्कूल में एक कार्यक्रम में भी वे आए थे. राजू ने लोगों को बहुत हंसाया हैं और लोगों के चेहरे पर खुशी लाए. मेरी और से आत्मिक-श्रद्धांजलि। 









आपको बता दें कि ज्ञान - दीक्षित वरिष्ठ फिल्म फोटो जर्नलिस्ट व प्रख्यात मॉडलिंग फोटो-ग्राफर हैं, यूपी फिल्म-फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, और फोटोग्राफी के क्षेत्र में अनेक प्रतिष्ठित सम्मानों के साथ 'दादा-साहेब-फाल्के और फिल्म फोटो-फाउंडेशन अवॉर्ड' से सम्मानित हैं.