IND और ZIM के बीच 2nd वनडे हरारे में खेला जा रहा है, India ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. गुरुवार को पहले वनडे मैच में मेजबान टीम को 10 विकेट से हराया था. 5 विकेट के नुकसान पर ZIM का स्कोर 100 रन पहुंच चुका है. सीन-विलियम्स एक तरफ संभालकर बल्ले-बाजी कर रहे हैं और साथ ही अपने अर्ध-शतक के करीब पहुंच चुके हैं . India ने 2nd वनडे में Zim को 5 विकेट से हरा दिया. जीत के साथ ही टीम India ने 3 मैचों की वन-डे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. टॉस हारकर पहले बल्ले-बाजी करते हुए Zim की टीम 38.1 ओवर में 161 रन पर सिमट गई. शॉन-विलियम्स ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. और वहीं, India की ओर से शार्दुल-ठाकुर ने 3 विकेट लिए. जवाब में India ने 25.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. संजू-सैमसन ने 39 गेंदों में 43 रन की नाबाद पारी खेली है. इन्हे इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द-मैच चुना गया.