IND vs ZIM ODI cricket match

IND और ZIM के बीच 2nd वनडे हरारे में खेला जा रहा है, India ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, 3 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. गुरुवार को पहले वनडे मैच में मेजबान टीम को 10 विकेट से हराया था. 5 विकेट के नुकसान पर ZIM का स्कोर 100 रन पहुंच चुका है. सीन-विलियम्स एक तरफ  संभालकर बल्ले-बाजी कर रहे हैं और साथ ही अपने अर्ध-शतक के करीब पहुंच चुके हैं . India ने 2nd वनडे में Zim को 5 विकेट से हरा दिया. जीत के साथ ही टीम India ने 3 मैचों की वन-डे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. टॉस हारकर पहले बल्ले-बाजी करते हुए Zim की टीम 38.1 ओवर में 161 रन पर सिमट गई. शॉन-विलियम्स ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. और वहीं, India की ओर से शार्दुल-ठाकुर ने 3 विकेट लिए. जवाब में India ने 25.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. संजू-सैमसन ने 39 गेंदों में 43 रन की नाबाद पारी खेली है. इन्हे इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द-मैच चुना गया.











5 विकेट पर जिम्बाब्वे का स्कोर 100 पार. सीन-विलियम्स अर्ध-शतक के करीब



दीपक हुड्डा


हुड्डा ने भारत को 6th सफलता दिलाई है. खतरनाक दिख रहे सीन-विलियम्स को धवन के हाथों कैच कराया. इन्होंने 42 गेंद में 42 रन बनाए है, और अब जिम्बाब्वे के लिए बड़ा स्कोर बनाना काफी मुश्किल होगा, लास्ट मैच की तरह पुछल्ले बल्लेबाजों के बीच बड़ी साझेदारी होने से ही टीम एक सम्मान-जनक स्कोर तक पहुंच सकेगी।

5 विकेट के नुकसान पर, जिम्बाब्वे का स्कोर 100 रन के पार जा पहुंच चुका है। सीन-विलियम्स एक छोर संभालकर बल्ले-बाजी कर रहे हैं, और अपने अर्ध-शतक के करीब पहुंच चुके हैं.

ZIM को 1st झटका 9th ओवर में लगा, सिराज ने काइटानो को आउट कर इंडिया टीम को पहली सफलता दिलाई. काइटानो ने 32 गेंदों पर सिर्फ सात रन बनाए. उनका कैच विकेट के पीछे संजू सैम-सन ने लिया. ZIM ने 9th ओवर में 1 विकेट पर 20 रन बना लिए हैं. काया 20 गेंद पर 10 रन बनाकर वेस्ले मधेवेरे खाता खोले बगैर नाबाद रहे।