चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एम एम एस कांड
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के कथित एम एम एस लीक होने का मामला बेहद गंभीर हो गया है। शनिवार रात, यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स द्वारा प्रदर्शन किया गया। स्टूडेंट्स का आरोप है कि कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो लीक हुए हैं। मीडिया की रिपोर्ट्स में कुछ छात्राओं के आत्महत्या का प्रयास करने की जानकारी सामने आई। जबकि, मोहाली की पुलिस ने मेडिकल रिकॉर्ड्स के हवाले से दावा किया है, कि किसी छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश नहीं की है। एस-एस-पी मोहाली विवेक शील सोनी ने कहा कि घटना के संबंध में एफ-आई-आर दर्ज कर एक छात्रा को गिरफ्तार किया है। सोनी के अनुसार, इस लड़की ने एक वीडियो बनाया था, बाद में यह अफवाह फैली कि कई और वीडियोज भी बनाए गए हैं, स्टूडेंट्स का यह आरोप है कि इस छात्रा ने नहाती हुई कई और छात्राओं के वीडियोज भी रिकॉर्ड किए है। और बाद में इन्हें अपने किसी पुरुष दोस्त को भेजा जिसने इन्हें इंटरनेट पर डाल दिया।अब मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री ने अपील की है, कि सभी स्टूडेंट्स शांत रहें। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।'
एक छात्रा ने वीडियो देखा तो खुला यह मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी छात्रा काफी लंबे वक्त से वीडियो बना रही थी, हॉस्टल के बाथरूम में बनाए गए इन वीडियोज को उसने हिमाचल-प्रदेश के शिमला में रहने वाले दोस्त को भेजा, उसी दोस्त ने यह वीडियोज सोशल मीडिया पर डाले। यूनिवर्सिटी की एक अन्य स्टूडेंट ने वीडियो देखा तो कैंपस में बात फैल गई, देखते ही देखते स्टूडेंट्स जुटे और साथ में उनके परिजन भी। शनिवार-रविवार की रात को यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन शुरू हुए तो पुलिस बुला ली गई। अब यूनिविर्सटी कैंपस में भारी पुलिस फोर्स तैनात है।
आरोपी स्टूडेंट से पूछताछ
इस पूरे विवाद की जड़ में जो स्टूडेंट है, उससे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कैंपस में पूछताछ का वीडियो भी सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हॉस्टल-वार्डन ने जब पूछा तो उसने कहा कि, एक लड़के को ये वीडियोज भेजे हैं। उसने दावा यह भी किया कि वह उस लड़के को नहीं जानती, वार्डन ने जब यह भी पूछा कि वह कब से वीडियो बना रही है, तो उसका भी जवाब नहीं दिया। एक वीडियो में कथित रूप से छात्रा यह कह रही है कि 'गलती हो गई है, आगे से ऐसा नहीं करूंगी।'
वायरल ऑडियो में है क्या?
सोशल मीडिया पर, इसी कैंपस की छात्रा का एक वॉयस नोट वायरल है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है, इसमें एक लड़की कह रही है कि 'एक लड़की ने वीडियो बनाकर वायरल किया है। शुरू में बोल रहे थे कि 4 लड़कियों के वीडियो हैं पर अब पता चला कि 60 से ज्यादा लड़कियों के वीडियो वायरल हुए हैं। C ब्लॉक, B ब्लॉक, D ब्लॉक... सभी ब्लॉक की लड़कियों के वीडियो बनाए जा रहे हैं। जिस लड़की ने ये काम यिका है उसे बंद करके रखा है। अथॉरिटी - वार्डन दोनों ही मामले को दबाने की बात कह रहे हैं, हम सुबह से परेशान हो रहे हैं। कहा जा रहा है, कि इस मामले को दबा दो।'
एम एम एस कांड से सहमा पंजाब का मोहाली
पुलिस सारे आरोपों पर क्या कह रही है?
मोहाली के एस-एस-पी विवेक शील सोनी ने किसी छात्रा के सुसाइड की कोशिश से इनकार किया, उन्होंने किसी की डेथ होने की बात को भी खारिज किया। एस-एस-पी के अनुसार, एक छात्रा ने वीडियो बनाकर सर्कुलेट किया। आरोपी स्टूडेंट को अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस फॉरेंसिक सबूत इकट्ठा कर रही है। स्टूडेंट्स के मेडिकल रिकॉर्ड्स को ऑन-रिकॉर्ड लिया गया है। एस-एस-पी ने अपील करते हुए कहा कि लोगों को किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए।