कार्तिक आर्यन के सितारे है बुलंदियों पर आशिकी 3 में आएंगे नजर Aashiqui 3

 बॉलीवुड Star Kartik Aaryan ने सोमवार को अपने फैंस को एक गुड न्यूज दी. कार्तिक ने सोशल मीडिया पर next फिल्म का अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि, वह वर्ष 1990 की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म आशिकी के 3rd पार्ट में नजर आने वाले हैं. अपने जमाने की म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर रही आशिकी के इस 3rd पार्ट का निर्देशन Anurag Basu करने वाले हैं, अनुराग को Burfi और Ludo जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाना जाता है, Anurag Basu के साथ काम करने को लेकर Kartik Aaryan भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.


Kartik Aaryan ने कहा - अब तेरे बिन जी लेंगे हम:-

Kartik Aaryan ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर इस फिल्म की अनाउंसमेंट की जिसमें 1st आशिकी फिल्म का सुपरहिट track "अब तेरे बिन जी लेंगे हम" सुनाई देता है, इसे अरिजीत सिंह ने गाया. ओरिजिनल फिल्म में यह गाना कुमार शानू के आवाज में गाया था.

ये है फिल्म की टीम

इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर Anurag Basu, प्रीतम, मुकेश-भट्ट और भूषण - कुमार के साथ एक फोटो शेयर किया. Bhushan Kumar की T-सीरीज़ और विशेष फिल्म्स के निर्माता Mukesh Bhatt आशिकी-3 के प्रोड्यूसर होने वाले हैं. हालांकि फिल्म में Kartik के साथ मुख्य भूमिका में, किस अभिनेत्री को लिया जाएगा इसकी अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई. और वहीं अनुराग-बासु के साथ लंबे समय से काम कर रहे अब प्रीतम इस फिल्म का संगीत देने वाले हैं| 


 वर्ष 1990 में आई थी 1st आशिकी

बता दें कि Aashiqui फ्रेंचाइजी की1st फिल्म को महेश-भट्ट ने डायरेक्ट किया था. इसमें राहुल - रॉय और अनु-अग्रवाल Main भूमिकाओं में थे. फिल्म को एक म्यूजिकल - ब्लॉकबस्टर माना जाता है, जिसकी मुख्य वजह नदीम श्रवम का म्यूजिक और समीर, रानी - मलिक और मदन - पाल द्वारा लिखे गए गीत हैं.


2013 में भी चला था आशिकी का जादू

आदित्य रॉय - कपूर और श्रद्धा-कपूर के साथ 2013 में आशिकी का सीक्वेल Aashiqui 2 आया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर-हिट साबित हुई थी. इसका निर्देशन मोहित-सूरी ने किया था. यह एक म्यूजिकल-ब्लॉकबस्टर थी, जिसमें जीत - गांगुली, मिथुन और अंकित - तिवारी की आवाज का जादू था और फिल्म के गाने इरशाद - कामिल, संदीप - नाथ, संजय - मासूम और मिथुन ने लिखे हैं|