Yuzvendra Chahal, पिता बनने वाले हैं , पत्नी से हो गई लड़ाई

 क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल अब खेल के सबसे प्रसिद्ध खिलाड़ियों में से एक है, और ये प्रसिद्धि न केवल उनके क्रिकेट कौशल से  बल्कि उनकी सोशल मीडिया पर उपस्थिति का भी नतीजा है. अब  जहां वे अपने मजाकिया अंदाज के लिए अक्सर चर्चा का हिस्सा बने रहते हैं.

17 अगस्त को भारतीय खिलाड़ी इस एक बार फिर अपनी इंस्टा स्टोरी पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, हालांकि अभी तक उनके द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर कामतलब  साफ नहीं हो पाया है


IPL के 15th सीजन के दौरान नई फ्रेंचाईजी राजस्थान-रॉयल्स के लिए पहली बार खेल रहे युजवेन्द्र चहल ने सोशल मीडिया के जरिए कई मजाकिया वाक्य और पोस्ट साझा की, जिसमें वे साथी खिलाड़ियों से लेकर फ्रेंचाईजी के आधिकारिक हैंडल के साथ भी मटरगश्ती कर रहे थे.







अब चहल ने अपनी पत्नी और परिवार के साथ भी मजेदार वीडियो अपलोड कर फैंस के मनोरंजन किया है. बुधवार को एक इंस्टा स्टोरी ने  सभी को असमंजस में डाल दिया है. दरअसल इन्होने  एक तस्वीर साझा की है. जिसमें उन्होंने “New Life Loading…..” लिखा है. अब फैंस ने इसके बाद अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है, कि चहल की पत्नी धनश्री मां बनने वाली हैं, और क्रिकेटर के घर में नई किलकारियां गूंजने वाली है.



Dhanshree ने हटाया चहल सरनेम 


अक्सर प्यार भरी पोस्टो के चलते चर्चा में रहने वाली धनश्री-चहल की जोड़ी आजकल किसी और वजह से चर्चा में चल रही है, दरअसल कुछ ही समय पहले धनश्री-वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम यूजर-नेम से चहल का सरनेम हटा दिया है, पहले इंस्टाग्राम पर धनश्री का यूजरनेम धनश्री-वर्मा-चहल के नाम से था, लेकिन अब अचानक उन्होंने अपने नाम के पीछे से चहल हटाकर सभी को चौंका दिया है, ऐसा क्यों हुआ इसके बारे में अभी कोई अंदाजा नहीं लगाया सका , लेकिन फैंस लगातार यही अंदाजा लगा रहे हैं, कि धनश्री-चहल के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है|