मराठा मेटे समुदाय के लिए आरक्षण के कट्टर समर्थक थे. 52 वर्ष के मेटे महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं.
हादसे की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नवी मुंबई में MGM अस्पताल पहुंचे.
महाराष्ट्र समाज के बड़े नेता और शिव संग्राम के प्रमुख विनायक मेटे का सड़क हादसे में निधन हो गया है. हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेस पर सुबह हुआ है. हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई है. न्यूज एजेंसी भाषा ने एक अधिकारी के हवाले से लिखा, दुर्घटना सुबह करीब सवा पांच बजे पड़ोसी रायगढ़ जिले के रसायनी थाना क्षेत्र के मडप सुरंग के पास हुई है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के वक्त कार में एक अन्य व्यक्ति और उनका ड्राइवर मौजूद था. मडप सुरंग के पास एक वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी और सभी को गंभीर चोटें आईं है. इन सभी को नवी मुंबई के कामोठे के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां मेटे को मृत घोषित कर दिया गया है.
Maharashtra Shiv Sangram leader & former state minister Vinayak Mete injured in a car accident in Raigad early morning today passes away
— ANI (@ANI) August 14, 2022
CM Eknath Shinde and Deputy CM Devendra Fadnavis reach MGM Hospital in Panvel pic.twitter.com/jF3POCYrDD
बीड जिले के रहने वाले पूर्व विधान पार्षद मराठा आरक्षण के समर्थक थे, आज वह एक बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई जा रहे थे. यह घटना पनवेल के पास माडप टनल में हुई थी ।