भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एकमात्र महिला क्रिकेट टेस्ट मैच के शुरुआती तीन दिनों में सत्तरह साल की शैफाली वर्मा चर्चा का केंद्र रहीं. शैफाली ने अपने डेब्यू टेस्ट में तेज और स्टाइलिश अंदाज में छियानबे रन बनाकर सबका ध्यान खींचा।
सबको इस बात का अफसोस था कि वो डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने से चार रन के अंतर से चूक गईं. इस के बाद मैच में तीसरे दिन भी शफाली ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी को जारी रखते हुए दूसरी पारी में भी अर्ध-शतक जड़ दिया. इस बार फिर उनके आउट होते ही फॉलोऑन खेल रही टीम इंडिया परेशानी में आ गई. मैच के चौथे और आखिरी दिन इंडिया की महिला क्रिकेट टीम को हार टालने के लिए संघर्ष किया.
(Sneh Rana), वह खेल के हर फॉर्मेट में भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं . स्नेह राणा का जन्म अठारह फरवरी 1994 को देहरादून के बाहरी इलाके सिनौला में एक किसान परिवार में हुआ था
स्नेह ने सोलह जून से उन्नीस जून 2021 को ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया. इस मैच की पहली पारी में चार विकेट चटकाए और दूसरी पारी में नाबाद अस्सी रन बनाकर मैच को बचाया
राणा ने उन्नीस जनवरी 2014 को विशाखापट्टनम में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया. इस मैच में उन्होंने छह ओवर में सिर्फ सात रन देकर एक विकेट लिया. इस मैच में भारतीय महिला टीम को जीत मिली
स्नेह ने छब्बीस जनवरी 2014 को विजयानगरम में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. मैच में भारतीय महिला टीम ने नौ रन से जीत दर्ज की हैं.
साल 2016 में घुटने की चोट के कारण उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था.
और वह अगले पांच साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सकीं थी . और इस अवधि के दौरान, उन्होंने घरेलू क्रिकेट के साथ इंडिया बी टीम के लिए भी खेलीं थी.
तानिया और स्नेह की साझेदारी ने बचाया मैच
इस स्थिति में अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहीं विकेटकीपर तानिया भाटिया और ऑलराउंडर स्नेह राणा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नौवें विकेट के लिए एक सौ चौबीस रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को हार से बचा लिया. स्नेह राणा एक सौ चौवन गेंद में नाबाद अस्सी और तानिया भाटिया अट्ठासी गेंद में चौवालीस रन बनाकर नाबाद रहीं. इन दोनों ने टीम को हार से बचाने के लिए हर संभव कोशिश की, और नौवां विकेट नहीं गिरने दिया.अंत में मैच बराबरी पर समाप्त हुआ .
तानिया स्नेह की जोड़ी ने दिलाई अश्विन-सुंदर की जोड़ी का याद
ऐसे में मैच के ड्रॉ होने के बाद, सोशल मीडिया पर स्नेह राणा का नाम तेजी से ट्रेंड होने लगा हैं. और हर कोई ये इस नयी भारतीय महिला सुपरस्टार के बारे में जानने को बेताब था. लोगों को राणा और भाटिया के बीच की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर की बीच हुई साझेदारी की याद ताजा कर दी.
पिता दोबारा से भारत के लिए खेलता देखना चाहते थे.
5 साल पहले मैच के दौरान ही स्नेह के घुटने में चोट लगी थी. जिसका उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था. और चोट से उबरने में उन्हें लंबा वक्त लगा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. स्नेह ने टीम में वापसी के लिए स्नेह पुरजोर मेहनत करती रहीं. पिता हर रोज उन्हें बारह किमी दूर क्रिकेट अकादमी में अभ्यास के लिए लेकर जाते थे.