Rishi Sunak पत्नी संग श्रीकृष्ण की पूजा की

 Britain के  प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक जी जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर पहुंचे, उनके मंदिर पहुंचने को  लेकर सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट गयी है,एक धड़ा उनका समर्थन कर रहा है, और जी के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी मौजूद रहीं, पत्नी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए सुनक जी ने ट्विटर पर लिखा 'आज मैं अपनी पत्नी अक्षता के साथ जन्माष्टमी के अवसर पर भक्ति-वेदांत मनोर गया. यह लोकप्रिय हिंदू त्योहार है जो भगवान कृष्ण जी के जन्मदिन वाले दिन मनाया जाता है.' कृष्ण जन्माष्टमी एक हिंदू त्योहार है , जिसे दुनियाभर में हिंदू श्रद्धालु भगवान कृष्ण जी के जन्मदिवस के रूप में मनाते हैं.दूसरा उस पर सवाल खड़े कर रहा है. ब्रिटेन के प्रधान-मंत्री की रेस में शामिल भारतीय मूल के ऋषि सुनक जी गुरुवार को कृष्ण-जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर पहुंचे, और भगवान कृष्ण जी के दर्शन किए. सुनक 






द सन की खबर जिसके अनुसार पिछले दिनों The times के YouGov पोल ने Truss को 34 अंकों की चौंका देने वाली बढ़त दिलाई थी. 'The Times' की मानें तो कंजर्वेटिव पार्टी के 60 फीसदी सदस्य Truss के पक्ष में हैं,और 26 फीसदी ने सुनक का समर्थन किया, जबकि बाकी अभी तय नहीं कर पा रहे हैं की किसका साथ दिया जाए. सिर्फ एक कैटेगरी में Truss के मुकाबले सुनक को बढ़त मिली, और वह है पार्टी के उन सदस्यों का समर्थन जिन्होंने सन 2016 में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में ही बने रहने का समर्थन किया था.