टेनिस में सबसे ज्यादा बार ग्रैंडस्लैम जीतने वाले राफेल नडाल के फैन्स को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है, 22 ग्रैंड-स्लैम जीतने वाले नडाल ने गुरुवार को पेट की मांसपेशियों में चोट की शिकायत है, अब इसके चलते उन्हें सेमी-फाइनल से नाम वापस लेना पड़ा है .
टेनिस में राफेल नडाल का नाम बहुत बड़ा है, अब इस दिग्गज खिलाड़ी को टेनिस में अब तक के महान खिलाड़ियों में गिना जाता है, क्ले-कोर्ट पर तो नडाल का कोई सानी नहीं है, वह सबसे ज्यादा बार क्ले-कोर्ट पर खेले जाने वाले ग्रैंड-स्लैम फ्रेंच ओपन को जीतने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन नडाल का जलवा सिर्फ टेनिस में ही नहीं. स्पेन का ये खिलाड़ी जहां उतरता है, कमाल दिखाता है, नडाल फुट-बॉल में भी कम नहीं हैं, यह इस खेल के शानदार खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, नडाल का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वह फुट-बॉल खेल रहे हैं, इस वीडियो में टेनिस का ये स्टार अपने पैरों का जादू दिखाता दिख रहा है,
नडाल और स्पेन के दिग्गज गोल-कीपर इकर कासिलास के टीमों के बीच एक फुट-बॉल मैच खेला गया, और इस मैच में नडाल ने अपना कमाल दिखाया, फुट-बॉल के छोटो से मैदान पर ये दोनों टीमें आमने सामने हुई जहां नडाल ने अपनी फुट-बॉल स्किल्स दिखाईं|
नडाल के करियर की बात करें, तो वो घुटने और पैर की चोटों से भरा पड़ा है, वहीं पर हैमस्ट्रिंग में खिंचाव, कलाई की चोट और पेट की मांसपेशियों में, खिंचाव ने भी लगातार परेशान किया है, साल 2011 में जब एक दुर्घटना के दौरान उन्होंने अपनी उंगलियां जला ली थी, तो उन्होंने पट्टी बांधकर खेलना जारी रखा था, लेकिन वह चोट के साथ इसे आगे जारी नहीं रख सके, वर्ष 2014 में एपेंडेक्साइटिस के चलते वो पूरी सीजन किसी इवेंट का हिस्सा नहीं बने .
यहां पर हैरान करने वाली बात ये रही है कि- इतने साले सीजन और मैच मिस करने के बावजूद नडाल ने अपने करियर के दौरान 1063 मैच और 92 खिताब जीतने का काम किया. वर्ष 2015-2016 के ग्रैंडस्लैम सेमी-फाइनल में जब वो खिताब जीतने में नाकाम रहे थे तो कई लोगों को लगा था, कि उनका करियर खत्म हो गया है, लेकिन तब से लेकर अब तक वो 8 बार खिताब जीत चुके.