केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने आज सुबह एक ट्वीट किया, और उन्होंने कहा कि सभी रोहिंग्या शरणार्थियों को दिल्ली के बक्करवाला इलाके में ईड-ब्ल्यू-एस फ्लैटों में ट्रांसफर किया जाएगा, रोहिंग्याओं को सुरक्षा देने की भी बात कही, इसके बाद अब गृह मंत्रालय ने U -TURN लेते हुए सफाई दी है,
रोहिंग्याओं को दिल्ली में घर और सुरक्षा देने वाले ट्वीट पर हंगामा मचगया है , इसके बाद केंद्रीय गृह-मंत्रालय को मामले में सफाई देनी पड़ गयी , मंत्रालय को यह कहना पड़ा कि रोहिंग्या शरणार्थियों को कहीं बसाने की कोई योजना नहीं है, और फिर निर्वासित किया जाएगा, अब हरदीप पुरी ने एक बार फिर ट्वीट किया और एम-एच-ए के बयान को सही स्थिति बताया.
हरदीप पुरी ने यह ट्वीट किया था, कि सरकार ने रोहिंग्याओं को बुनियादी सुविधा - और चौबीसों घंटे सुरक्षा के साथ फ्लैट उपलब्ध कराने की योजना बनाई है, फिर मामले में विवाद खड़ा होने पर गृह-मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली-सरकार ने रोहिंग्या को एक नए स्थान पर स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखा था, रोहिंग्या वर्तमान स्थान पर बने रहेंगे क्योंकि MHA पहले ही विदेश-मंत्रालय के माध्यम से संबंधित देश के साथ अवैध विदेशियों के निर्वासन का मामला उठा चुका है, मंत्रालय के अनुसार अवैध विदेशियों को कानून के अनुसार उनके निर्वासन तक डिटेंशन सेंटर में रखा जायेगा, दिल्ली सरकार ने वर्तमान स्थान को डिटेंशन सेंटर घोषित नहीं किया है, उन्हें तत्काल ऐसा करने के निर्देश दिए गए हैं.
Home Ministry’s press release with respect to the issue of Rohingya illegal foreigners gives out the correct position. https://t.co/NhLPKaJTdg
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) August 17, 2022