England vs South Africa,दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी, 17 लाख रुपये में बिक रहे टिकट

                              इंग्लैंड और दक्षिण-अफ्रीका के बीच आज टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू हो रहा है, जहां एक तरफ इंग्लैंड की कप्तानी का जिम्मा बेन-स्टोक्स संभाल रहे हैं, वहीं दक्षिण-अफ्रीकी टीम की कमान डीन-एल्गर के हाथों में हैं, यह मैच लॉर्ड्स के एतिहासिक स्टेडियम पर है, नीचे आप इस मैच का लाइव स्कोर देख सकते हैं.


                             इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, सीरीज का पहला मैच अगस्त 17 से लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा,और  मुकाबले से पहले टिकटों के दाम बढ़ गए हैं, मेरिल-बोन क्रिकेट ने सबसे महंगे लॉर्ड्स डिबेंचर टिकट के दाम बढ़ाये  हैं,इस को क्रिकेट फैंस 17 लाख रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि ये पूरे 4 सीजन के लिए होगा, लेकिन इसे खरीदने में काफी रिस्क रहेगा . टिकट के दाम बढ़ने की खबर काफी वायरल हो गयी है.

English अखबार द टेलीग्राम की एक खबर के अनुसार, एम-सी-सी ने हर वर्ष डिबेंचर टिकट के दाम में लगभग 38000 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है, अब इसी के आधार पर टिकट के दाम को बढ़ाया गया. लॉर्ड्स में शुरू हो रहे टेस्ट-सीरीज के 1st मैच के शुरुआती दिनों के बहुत ही कम टिकट बचे हैं, इनका दाम करीब 7000 रुपये है, यहां करीब 28000 दर्शक एक साथ मैच देख सकते हैं, 






इस समयRailway की हड़ताल की वजह से फैन्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. एम-सी-सी ने अपने सदस्यों और टिकट-खरीददारों को लेटर लिखकर 2nd, 3rd और 4th दिन वैकल्पिक ट्रेवल-प्लान बनाने का आग्रह किया है, Railway की हड़ताल गुरुवार और शनिवार को रहेगी. और वहीं शुक्रवार को भी इसकी वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, 

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त से होगी, इसके बाद सीरीज का 2nd मैच 25 अगस्त से मैनचेस्टर में खेला जाएगा, और 3rd मुकाबला लंदन के ओवल में 8 सितंबर से आयोजित होगा|