Today Earthquake: Lucknow समेत कई जगह भूकंप के झटके रिक्टर पैमाना 5.2 रही तीव्रता पर.

Lucknow के साथ सीतापुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गएहै . रात 1:16 पर अचानक एक तेज भूकंप का झटका महसूस हुआ, जिसके बारे में लोगों ने बताया कि झटका इतनी तेज था, कि घरों में रखे हुए कूलर व फ्रिज कुछ देर के लिए हिल गए. कल उत्तराखंड में भी भूकंप आया था.

अभी  जानमाल के किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है, झटकों के चलते लोगों की नींद खुल गई और लोग घरों से बाहर निकलगए , और वहीं, जन्माष्टमी मना रहे लोग घबराकर पंडालों से बाहर निकल आए. इन लोगों के अनुसार झटका इतना तेज था कि घरों में रखे कूल - फ्रिज समेत कई सामान देर तक हिलते रहे.

शुक्रवारकी रात यूपी में भूकंप के झटके महसूस किए गए, राजधानी लखनऊ के उत्तर पूर्व में झटके महसूस किए गए, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एन-सी-एस) ने भी इस बारे में जानकारी दी है, बताया गया है, भूकंप शुक्रवार देर रात 1.12 बजे आया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई है, इसका केंद्र Lucknow से 139 कि-मी दूर उत्तर-उत्तरपूर्व जमीन से 82 कि-मी नीचे थी.











पड़ोस में लखीमपुर-खीरी और उत्तर-प्रदेश और दिल्ली के अन्य जिलों में भी झटके महसूस किए गए, भूकंप का केंद्र नेपाल के सनो-श्री तारताल में बताया जा रहा है, इस भूकंप का असर चीन के कुछ हिस्सों में महसूस किया गया. अब तक भूकंप के कारण किसी के हता-हत होने या नुकसान या क्षति की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. झटके के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी.  लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.