Dobaaraa Movie : ओपनिंग and Trailer

तापसी पन्‍नू की 'Dobara' 1st दिन बॉक्‍स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस गई, इस फिल्‍म की कमाई का ये हाल है कि यह 1st दिन 50 लाख रुपये भी नहीं कमा सकी . दोबारा' एक साइकोलॉजिकल-थ्र‍िलर फिल्‍म है, फिल्‍म में तापसी पन्नू की एक्‍ट‍िंग की खूब तारीफ हो रही है. वहीं इसकी कहानी भी New है. तापसी बॉलीवुड की उन A List वाली एक्‍ट्रेसेस में हैं जो साल में सबसे ज्‍यादा फिल्‍में करती हैं. लॉक-डाउन से ठीक पहले जहां उनकी फिल्म 'थप्‍पड़' रिलीज हुई, लॉक-डाउन के दौर में ओ-टी-टी पर उनकी 'हसनी दिल-रूबा', 'रश्‍म‍ि-रॉकेट' और 'लूप-लपेटा' रिलीज हुई. थ‍िएटर्स दोबारा से खुले तो तापसी की 'शाबाश-मिट्ठू' रिलीज हुई. लेकिन उस फिल्‍म को भी दर्शकों ने बहुत अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स नहीं दिया है .









पहले दिन एक-एक रुपये को तरसी फिल्‍म

तापसी की फिल्‍म 'Dobara' स‍िनेमा-घरों में 19 अगस्‍त को रिलीज तो हो गई, लेकिन इस फिल्‍म का हश्र वही होता दिख रहा है. जो 'लाल-सिंह-चड्ढा' और 'रक्षा-बंधन' समेत बॉलीवुड की दूसरी फिल्‍मों का हुआ, ताज्‍जुब यह है कि अनुराग कश्‍यप के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म की जहां समीक्षकों ने जमकर तारीफ की, इसे देखने के लिए 1st दिन बहुत कम दर्शक सिनेमा-घर पहुंचे। दिलचस्‍प यह है कि ना तो ये  फिल्‍म किसी का रीमेक है, और न इसको लेकर अभी तक कोई विवाद हुआ, बावजूद इसके दर्शकों का इस तरह थ‍िएटर नहीं पहुंचना, इंडस्‍ट्री के लिए दिल तोड़ने वाला है. फिल्‍म के मॉर्निंग और दोपहर के शोज में 7 से  8 परसेंट सीटें ही सिनेमाघरों में भरी हुई नजर आई. ऐसे में साफ है, कि 1st दिन 50 लाख रुपये कमाने में भी, इस फिल्‍म की हालत खराब हो जाएगी.