एडवांस बुकिंग के में बहुत अच्छा रहा धनुष की फिल्म 'थिरुचित्रम्बलम' का हाल कितने टिकट बिके जानिए,
South के सुपरस्टार धनुष द्वारा की गयी फिल्म 'थिरुचित्रम्बलम' का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के इंतजार की घड़ी अब खत्म हुई, फिल्म आज यानी 18 अगस्त को सिनेमा-घरों में रिलीज हो रही है, निर्देशक मिथरन आर-जवाहर के निर्देशन में इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'थिरुचित्रम्बलम' में धनुष के अलावा दमदार अभिनेता प्रकाश-राज, अभिनेत्री राशि-खन्ना भी अहम भूमिका में हैं, पहले ही दिन एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में फिल्म का प्रदर्शन खुश कर देने वाला रहा है,अब इससे उम्मीद बंधती दिख रही है, कि ओपनिंग-डे में फिल्म का कलेक्शन शानदार होने वाला है, यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी.
बुकिंग में फिल्म ने तमिल में सबसे शानदार प्रदर्शन किया है, औसत 151.62 रुपये के दाम के अनुसार फिल्म के 95 हजार से ज्यादा टिकट बुक हुए हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ने तमिल में एडवांस बुकिंग के मामले में 1.47 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है.
तेलुगू धनुष स्टारर फिल्म पहले दिन एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में ठीक ठाक रही, रिपोर्ट्स के अनुसार तेलुगू में फिल्म के करीब 3845 टिकट बिके हैं, टिकट का दाम करीब 150 रुपये है, फिल्म ने 1st दिन एडवांस बुकिंग में करीब 57000 रुपये की कमाई की है.
रिपोर्ट्स के अनुसार धनुष की बहु-प्रतीक्षित फिल्म 'थिरुचित्रम्बलम' ने टिकट एडवांस बुकिंग में 1.48 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया, धनुष अपनी इस फिल्म को लेकर लंबे वक्त से चर्चा में हैं, अब फिल्म रिलीज हो रही है, तो देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म क्या कमाल करती है.