मार्वेल की एवेंजर्स के शक्तिशाली मेंबर मतलब हल्क की बहन She-Hulk की भी अब एंट्री हो चुकी है,
कहानी समझिये
Los Angeles के एक सीन से कहानी शुरु होती है, ये कहानी लॉयर जेनिफर के ईर्द गिर्द घूमती रहती है, रिश्ते में जॉनी Hulk की कजिन है, कहानी में मोड़ तब आता है, जब Jennifer को एक जिम्मेदारी सौंपी जाती है, दरअसल अब यहाँ दुनिया को बचाने वाले सुपर-हीरो को लेकर कुछ कानून बनने जा रहे हैं, और इसका जिम्मा Jennifer वॉल्टर को मिला है.
कब और कहाँ देखें She-Hulk
अब आप Disney Plus पर अगस्त 17- 2022 से English के अलावा हिंदी, तमिल और तेलगु, भाषा में 10 एपिसोड वाली 'She-Hulk' वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। मार्वल स्टूडियो और डिज्नी ने ट्रेलर के साथ ही ‘She-Hulk’ वेब सीरीज की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है,
ट्रेलर
Superhero को हमेशा अग्नि-परीक्षा से गुजरना होता है, अब तुम जैसा अगर दुनिया को नहीं बचाएगा तो कौन बचाएगा, इसी डायलॉग के साथ She-Hulk ट्रेलर की शुरुआत होती है, और साथ ही जॉनी वॉल्टर का परिचय भी दिया जाता है, ट्रेलर काफी प्रॉमिसिंग लग रहा है, Hulk को देख तो फैंस उत्सुक हो ही जाते हैं, लेकिन अब सवाल ये उठता है, कि lady hulk को फैंस पसंद करेंगे, इस किरदार में तातियाना तो जबरदस्त लगती ही हैं, लेकिन Hulk के सामने उनके रोल को जिस तरह गढ़ा गया है, वो थोड़ा खलता है.