IND vs PAK T20 ,मैच के लिए पाकिस्तान और भारत की टीमें दुबई स्टेडियम पहुंचीं है , पिच के बारे में भी

एशिया Cup के 2nd मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ है, दोनों टीमें लगभग 10 महीने बाद कोई मैच खेल रही हैं. इस मुकाबले में टीम इंडिया पिछले साल 10 विकेट से मिली हार का बदला लेना चाहेगी दोनों टीमों के प्रमुख गेंदबाज चोट की वजह से यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं. इसके बावजूद, दोनों टीमें खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार हैं. Dubai के मैदान में यह मैच जीतने वाली टीम चैंपियन बनने की दिशा में एक कदम बढ़ा देगी. 


इस पिच से तेज गेंद-बाजों को मदद मिलेगी .


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पिच रिपोर्ट में कहा की आउट-फील्ड में घास है. गेंद तेजी से जाएगी और पिच से गेंदबाजों को मदद मिलेगी. अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी इस पिच का इस्तेमाल किया गया था. यहां गेंद ज्यादा स्विंग होती है. तेज गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं. टॉस जीतने वाली टीम, पहले गेंद-बाजी करना पसंद करेगी. पिछले 10 मैचों में 9 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते, एक मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है. 1st पारी का औसत स्कोर 130 रन रहा.


पाकिस्तान टीम स्टेडियम पहुंची

Match के लिए पाकिस्तान की टीम स्टेडियम पहुंच चुकी. पाकिस्तान के फैंस और खिलाड़ी Match को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. लेकिन शाहीन अफरीदी के बिना Match खेल रही पाक टीम के अंदर थोड़ी चिंता जरूर हैं.


IND vs PAK: रोहित ने विराट को दीं शुभकामनाएं 

Indian कप्तान रोहित शर्मा ने अपने साथी खिलाड़ी विराट कोहली को 100th T20 मैच से पहले शुभकामनाएं दी. विराट इस मैच में मैदान में उतरते ही भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने 3 फॉर्मेट में देश के लिए 100 मैच खेले हैं. इस मामले में वो रॉस-टेलर के बाद दुनिया के 2nd खिलाड़ी हैं. 


10 Month में बदल गई टीम इंडिया


T20 विश्व-कप 2021 में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी, विश्व-कप के इतिहास में ये टीम इंडिया की पहली हार थी, लेकिन तब से लेकर अब इन 10 Month में बहुत कुछ बदल गया है.